जानें, सर्जिकल स्ट्राइक पर वीरेंद्र सहवाग ने क्या ट्वीट किया
नयी दिल्ली : उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा झटका दिया है. सेना की इस कार्रवाई को पूरे देश में सराहा जा रहा है. हर ओर जश्न मनाया जा रहा है. इस माहौल में भला वीरेंद्र सहवाग कैसे चुप बैठ सकते हैं.... क्रिकेट के मैदान […]
नयी दिल्ली : उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा झटका दिया है. सेना की इस कार्रवाई को पूरे देश में सराहा जा रहा है. हर ओर जश्न मनाया जा रहा है. इस माहौल में भला वीरेंद्र सहवाग कैसे चुप बैठ सकते हैं.
क्रिकेट के मैदान पर हमेशा पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई करने वाले वीरु ने सेना की इस कार्रवाई के लिए जवानों को सैल्यूट किया है. सहवाग ने पाक की सीमा में घुसकर आतंकियों को मौत के घाट उतारने के लिए भारतीय सेना के जवानों की खुब प्रशांसा की और अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, भारतीय सेना को सैल्यूट, जवानों ने शानदार खेल दिखाया. जय हिंद.
Salute to Indian Army.
The boys have played really well.
Jai Hind.#SurgicalStrike— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 29, 2016
इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी उरी आतंकी हमले के शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना की थी. कोहली ने कहा कि इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत परेशान और देश के प्रत्येक नागरिक को आहत करने वाली है.
कोहली से जब भारतीय सरजमीं पर हाल में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया करने के लिये कहा गया, उन्होंने कहा, ‘‘जब इस तरह की बड़ी घटनाएं नियमित रुप से होती है तो बुरा लगता है. हमें इससे बुरा लगता है तो फिर जरा सैनिकों के परिवारों के बारे में भी सोचो. यह बहुत परेशान करने वाला है. ‘
गौरतलब हो भारतीय सेना कल देर रात पीओके में दो किलोमीटर तक अंदर घुस गयी और आतंकी शिविरों पर ताबड़तोड़ हमले किये. इस हमले में 38 आतंकी मारे गये. भारतीय सेना ने पांच से सात आतंकी शिविरों पर हमला किया. सेना द्वारा आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए अचानक की गयी इस कार्रवाई के बारे में घोषणा सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में की.
