दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्‍तान डिविलियर्स दो महीने के लिए टीम से बाहर

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स बायीं कोहनी की समस्या से निजात पाने के लिए आपरेशन कराएंगे जिसके कारण वह कम से कम दो महीने के लिए बाहर हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम के डाक्टर मोहम्मद मूसाजी ने आज कहा, ‘‘दुर्भाग्य से एबी डिविलियर्स आज सुबह फिटनेस टेस्ट पास करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 9:06 PM

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स बायीं कोहनी की समस्या से निजात पाने के लिए आपरेशन कराएंगे जिसके कारण वह कम से कम दो महीने के लिए बाहर हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम के डाक्टर मोहम्मद मूसाजी ने आज कहा, ‘‘दुर्भाग्य से एबी डिविलियर्स आज सुबह फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहा.”

उन्होंने कहा, ‘‘फिजियोथेरेपिस्ट ने बल्लेबाजी के दौरान उसकी कोहनी पर पट्टी बांधी थी और उसे कुछ शाट खेलने में राहत महसूस हो रही थी लेकिन दर्द पूरी तरह से नहीं गया.” मूसाजी ने कहा, ‘‘हम अगले हफ्ते की शुरुआत में उसके आपरेशन की योजना बना रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि क्रिसमस के दौरान श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला से पहले वह वापसी कर लेगा.”