दिलशान ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, श्रीलंका ने दिया ग्रैंड फेयरवेल

दुबई : श्रीलंका के महान बल्‍लेबाज और पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने आज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टभ्‍-20 मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अपने आखिरी मैच में दिलशान ने मात्र 1 रन की पारी खेली. ... श्रीलंका के इस महान खिलाड़ी को उनके टीम के सदस्‍यों ने भव्‍य विदाई दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 9:12 PM

दुबई : श्रीलंका के महान बल्‍लेबाज और पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने आज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टभ्‍-20 मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अपने आखिरी मैच में दिलशान ने मात्र 1 रन की पारी खेली.

श्रीलंका के इस महान खिलाड़ी को उनके टीम के सदस्‍यों ने भव्‍य विदाई दी. खिलाडियों ने बल्‍ला उपर उठाकर उन्‍हें सम्‍मान दिया. आईसीसी ने भी श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान को शानदार अंतरराष्ट्रीय कैरियर के लिये बधाई दी है.

दिलशान ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, श्रीलंका ने दिया ग्रैंड फेयरवेल 3

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने आज बयान में कहा, ‘‘दिलशान की सभी तीनों प्रारुपों में उपलब्धियां शानदार हैं. उसने मजबूत बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की थी लेकिन वह खेल की जरुरतों के हिसाब से खुद को ढालता रहा और वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक रहा. ‘

दिलशान उन 11 खिलाडियों में से एक हैं जिन्होंने खेल के प्रत्येक प्रारुप में शतक जड़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने लाजवाब स्ट्रोक्स और आक्रामक सलामी बल्लेबाज के तौर पर मशहूर रहेगा. वह उपयोगी स्पिन गेंदबाज और बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी था. हम दिलशान को शानदार कैरियर के लिये बधाई देते हैं और भविष्य में सफलता की कामना करते हैं. ‘

दिलशान ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, श्रीलंका ने दिया ग्रैंड फेयरवेल 4

दिलशान ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में 16 शतक से 5,492 रन, 330 वनडे में 22 शतकों से 10,290 रन जोड़े हैं. टी20 में उनके 80 मैचों में 1889 रन हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं.