मैदान पर मैं बल्लेबाज की तरह सोचता हूं : कोहली

नार्थ साउंड (एंटीगा) : भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि क्षेत्ररक्षण के समय टीम की अगुआई करते हुए वह बल्लेबाज की तरह सोचते हैं और इस मानसिकता से उन्हें क्षेत्ररक्षण सजाने में मदद मिलती है.... इसका उदाहरण वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान दिखा जब क्रेग ब्रेथवेट 70 से अधिक रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 10:17 PM

नार्थ साउंड (एंटीगा) : भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि क्षेत्ररक्षण के समय टीम की अगुआई करते हुए वह बल्लेबाज की तरह सोचते हैं और इस मानसिकता से उन्हें क्षेत्ररक्षण सजाने में मदद मिलती है.

इसका उदाहरण वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान दिखा जब क्रेग ब्रेथवेट 70 से अधिक रन बनाकर खेल रहे थे. उमेश यादव शार्ट गेंदबाजी कर रहे थे और कोहली ने लेग साइड पर पांच क्षेत्ररक्षक खड़े किए थे. इस बीच यादव की एक गेंद को पुल करने की कोशिश में ब्रेथवेट हवा में लहरा गए और कैच देकर पवेलियन लौटे.

कोहली ने कहा, ‘‘एक चीज जो मैं करने की कोशिश करता हूं वह है बल्लेबाज की तरह सोचना जो काफी महत्वपूर्ण है. आप बल्लेबाज की बाडी लैंग्वेज पढ़कर यह जान सकते हैं कि वह कहां रन बनाने की कोशिश कर रहा है. बस खिलाड़ी हर तरफ रन नहीं बना रहा हो क्योंकि ऐसी स्थिति में क्षेत्ररक्षण सजाना काफी मुश्किल होता है.”

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर कोई विकेट के एक तरफ रन बना रहा है या कोई विशेष शाट नहीं खेल रहा है तो फिर आपको इसके अनुसार क्षेत्ररक्षण सजा सकते हो जिससे कि वह वही करे जो आप चाहते हो. यह बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ना और गलती करने के लिए उस पर दबाव बनाना है.”