“कैप्टन कूल ” धौनी का “कूल” अंदाज

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम (एकदिवसीय) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर नये हेयरकट के साथ नयी स्टाइल में नजर आ सकते हैं. धैौनी ने बाल कटवाते हुए अपनी एक तसवीर अपने फेसबुक पेज पर साझा की है. हालांकि उन्होंने इस फोटो के साथ कोई जानकारी साझा नहीं की लेकिन इस तसवीर मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 4:30 PM

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम (एकदिवसीय) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर नये हेयरकट के साथ नयी स्टाइल में नजर आ सकते हैं. धैौनी ने बाल कटवाते हुए अपनी एक तसवीर अपने फेसबुक पेज पर साझा की है. हालांकि उन्होंने इस फोटो के साथ कोई जानकारी साझा नहीं की लेकिन इस तसवीर मे वो बेहद साधारण अंदाज में बाल कटवाते नजर आ रहे हैं.

महेंद्र सिंह धौनी अपनी बदलती हेयर स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. एक वक्त था जब धौनी लंबे बाल रखते थे उनके लंबे बालों का क्रेज इतना था कि बार्डर के उसपार से भी उन्हें तारीफ मिली थी. परवेज मुशर्रफ ने उनके लंबे बालों की तारीफ की थी. लंबे बालों के बाद धौनी ने एक बार फिर स्टाइल बदला और छोटे बाल रखने लगे. उनके इस स्टाइल को युवाओं ने भी कॉपी किया. धौनी बेहद साधारण रहते हैं लेकिन उनकी सादगी का भी एक अलग अंदाज होता है.
धौनी इन दिनों रांची में है और बेहद सुकून के पल बिता रहे हैं. सोशल मीडिया से दूरी रखने वाले माही इन दिनों कोई न कोई तस्वीर शेयर कर रहे हैं कभी उन्हें अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल की सफाई करते कोई कैमरे में कैद कर लेता है, तो कभी बारिश का मजा लेते माही खुद अपनी तसवीर साझा करते हैं. अब उनकी यह नया हेयरकट चर्चा में है.