क्रिकेट छोड़ अब एक्टिंग की तैयारी में विराट कोहली, कर रहे हैं प्रैक्टिस, देखें वीडियो

मुंबई : टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. क्रिकेट के मैदान पर हों या मैदान के बाहर वो हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार के आईपीएल में उनकी धुआंधार पारी को भला कौन भूल सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 3:56 PM

मुंबई : टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. क्रिकेट के मैदान पर हों या मैदान के बाहर वो हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार के आईपीएल में उनकी धुआंधार पारी को भला कौन भूल सकता है.

आईपीएल सीजन नौ में उन्‍हें 16 पारियों में 979 रन बनाये और वर्ल्‍ड रिर्काड अपने नाम किया. उन्‍होंने किसी एक आईपीएल में सबसे अधिक रन का रिकार्ड बनाया और क्रिस गेल की बादशाहत को खत्‍म किया. भले ही उनकी टीम आईपीएल में ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पायी, लेकिन कोहली की बेहतरीन पारी के लिए उन्‍हें ऑरेंज कैप दिया गया.

बहरहाल कोहली इन दिनों टीम से बाहर आराम कर रहे हैं उन्‍हें जिंबाब्‍वे के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है, उनको आराम दिया गया है. लेकिन कोहली हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में रहते हैं. इन दिनों वो एक्टिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

दरअसल विराट कोहली और महेंद सिंह धौनी बॉलीवुड स्‍टार्स के खिलाफ चैरिटी फुटबॉल मैच खेलेंगे. इस मैच को ‘सेलेब्रिटी क्लासिको 2016′ नाम दिया गया है जो शनिवार चार जून को मुंबई फुटबॉल एरेना अंधेरी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेला जाएगा. इसका उद्देश्य फाउंडेशन की चैरिटी संबंधी कार्यों के लिये धन जुटाना है. विराट आल हर्ट फुटबॉल क्लब (विराट कोहली फाउंडेशन की संपत्ति) और अभिषेक बच्चन आल स्टार्स फुटबाल क्लब (जिसे प्लेइंग फोर ह्यूमिनिटी चलाता है) की अगुवाई करेंगे.

इसी मैच के सिलसिले में विराट कोहली ने एक्टिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उन्‍होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया है. करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में कोहली एक्टिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिर में कोहली ने कहा, प्रैक्टिस चल रही है, क्‍योंकि फुटबॉल मैच आ रहा है. बॉलीवुड स्‍टार्स के साथ, इस लिए प्रैक्टिस तो करना पड़ेगा न.