विराट कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक बैट्समैन : अकरम

नयी दिल्‍ली : आईपीएल-9 में तूफानी बल्‍लेबाजी के दम पर एक ही सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली की हर ओर तारीफ हो रही है. पाकिस्‍तान क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 916 विकेट लेने वाले वसीम अकरम भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 7:18 PM

नयी दिल्‍ली : आईपीएल-9 में तूफानी बल्‍लेबाजी के दम पर एक ही सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली की हर ओर तारीफ हो रही है. पाकिस्‍तान क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 916 विकेट लेने वाले वसीम अकरम भी उनकी बल्‍लेबाजी के कायल हो गये हैं.

अकरम ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं. वो आज जिस तरह से बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, अगर आज मैं खेल रहा होता तो उन्‍हें गेंदबाजी करने से डरता. अकरम ने कहा, विराट की तकनीक और खुद पर भरोसा करने की उनकी काबिलियत ने उन्‍हें महान खिलाड़ी बनाया है.

अकरम ने कोहली की तुलना सचिन से तो नहीं की लेकिन उन्‍होंने यह जरूर कहा कि जिस तरह से सचिन तेंदुलकर को वनडे में गेंदबाजी करना हमारे लिए काफी मुश्किल होता था, कोहली भी वैसे ही बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, जिसे गेंदबाजी करने में मुझे भी काफी डर लगता.

ज्ञात हो मौजूदा आईपीएल में विराट कोहली ने अब तक चार शतक की मदद से शानदार 919 रन बना लिया है. उनके सामने आईपीएल में एक हजार रन बनाने का बड़ा मौका है.