फिट युवराज की आज गुजरात के खिलाफ खेलने की संभावना

हैदराबाद : स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह टखने की चोट से उबर गये हैं, उनके आज सनराजइसर्ज हैदराबाद के लिये गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के जरिये इस सत्र का पहला मैच खेलने की संभावना है. हैदराबाद के मुख्य कोच टाम मूडी ने मैच से पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 4:18 PM

हैदराबाद : स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह टखने की चोट से उबर गये हैं, उनके आज सनराजइसर्ज हैदराबाद के लिये गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के जरिये इस सत्र का पहला मैच खेलने की संभावना है. हैदराबाद के मुख्य कोच टाम मूडी ने मैच से पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह (युवराज) उपलब्ध है.

जब हम अंतिम एकादश का चयन करेंगे तो वह हमारी योजनाओं में शामिल होगा.” उन्होंने कहा, ‘‘युवराज सिंह एक आल राउंडर हैं जिनके आने से टीम में अनुभव आयेगा और वह बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिये उपयोगी योगदान कर सकते हैं. ”