धौनी के किरदार को जानने के लिए सुशांत ने कई ””पापड़ बेले””

मुंबई : टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बन रही फिल्‍म एम एस धौनी : द अनटोल्‍ड स्‍टोरी में धौनी की भूमिका में नजर आने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत को कई पापड़ बेलने पड़े हैं. इस बात हो उन्‍होंने खुद माना है. धौनी के किरदार को जानने-समझने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 6:35 PM

मुंबई : टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बन रही फिल्‍म एम एस धौनी : द अनटोल्‍ड स्‍टोरी में धौनी की भूमिका में नजर आने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत को कई पापड़ बेलने पड़े हैं. इस बात हो उन्‍होंने खुद माना है. धौनी के किरदार को जानने-समझने के लिए उन्‍हें कई काम सिखने पड़े. धौनी के किरदार को समझने के लिए सुशांत को स्‍वंय में मानसिक और शारीरिक बदलाव करने पड़े.

क्रिकेट के मैदान में हैलीकॉप्टर शॉट से लेकर रेलवे में टीसी के काम को उन्‍हें काफी करीब से जानना पड़ा और समझना पड़ा. फिल्‍म की शूटिंग के दौरान सुशांत को रेलवे के उसी क्‍वार्टर में कई दिन बिताने पड़े जहां कभी धौनी रहा करते थे. इस दौरान सुशांत धौनी के साथ टीसी का काम कर चुके उनके साथियों के साथ समय भी बिताया और उनसे इस काम के बारे में काफी कुछ सीखा.

सुशांत ने कहा, रेलवे के क्‍वार्टर में रहने से उन्‍हें धौनी के बारे में अधिक-अधिक जानने में काफी मदद मिली. उन्‍होंने कहा, धौनी के दोस्‍तों ने उनकी काफी मदद की, जिससे उनके निजी जीवन और क्रिकेट कैरियर को जानने में उन्‍हें काफी सहुलियत हुई. रेलव यात्रा साथ कराने से लेकर क्‍वार्टर में रहने की उन्‍हें इजाजत मिली थी. ज्ञात हो इसी सालएम एस धौनी : द अनटोल्‍ड स्‍टोरी बड़े पर्दे पर नजर आयेगी.