धौनी और साक्षी को लेकर पाकिस्तानी कप्तान की पत्नी ने दिया चौंकाने वाला बयान
नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ता अब तक बहाल नहीं हो पायी है, लेकिन दोनों देशों के खिलाडियों के बीच दुरियां नहीं हैं. इसका उदाहरण पाक टी-20 टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का मौजूदा विश्वकप दौरे पर भारत पहुंचने के बाद दिया गया बयान है.... भारत पहुंचने […]
नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ता अब तक बहाल नहीं हो पायी है, लेकिन दोनों देशों के खिलाडियों के बीच दुरियां नहीं हैं. इसका उदाहरण पाक टी-20 टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का मौजूदा विश्वकप दौरे पर भारत पहुंचने के बाद दिया गया बयान है.
भारत पहुंचने पर प्रेस कांफ्रेंस में अफरीदी ने भारत और यहां के लोगों की जमकर तारीफ की थी. हालांकि इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा और भारत के हाथों हार के बाद उन्हें अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी. बहरहाल कुछ इसी तरह की खबरें अब पाक टीम के नये विकेट कीपर कप्तान सरफराज अहमद को लेकर आ रही है. दरअसल उनकी पत्नी ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उनकी पत्नी साक्षी धौनी की जमकर तारीफ की है.
सरफराज की पत्नी सैयदा खुशबख्त ने धौनी की तारीफ करते हुए उन्हें लिविंग लीजेंड बताया. उन्होंने कहा, धौनी ने कई मौकों पर अपनी टीम को विपरीत परिस्थतियों में भी लड़कर जीत दिलायी है. मेरे पति भी उनसे कई गुर सिखें हैं.
इतना ही नहीं सर फराज की पत्नी ने धौनी के अलावा उनकी पत्नी साक्षी धौनी की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, धौनी की पत्नी साक्षी काफी लोकप्रिय हैं शख्सियत नहीं, वो धौनी के लिए लकी चार्म हैं. मेरे दिल में उनके लिए बड़ा सम्मान है. पता नहीं जब उनसे मेरी पहली मुलाकात होगी तो मैं क्या बात करुंगी. मुझे लगता है कि मेरे पास बोलने के लिए कोई शब्द ही नहीं होंगे.
खुशबख्त ने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि मैं भी अपने पति के लिए लकी साबित होंउंगी. वैसे भी मेरे नाम का मतलब अच्छी किस्मत वाली लड़की होता है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो सरफराज की पत्नी से जब संवाददाताओं ने पूछा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनना बड़ी चुनौती है. तलवार की धार पर चलने जैसा होता है. तो खुशबख्त ने कहा, मेरे पति उसके लिए तैयार हैं और उन्होंने कई मौकों पर प्रमाणित भी किया है.
