धवन बोले, ”कमी मेरे में ही होगी”

नयी दिल्‍ली : वेस्‍टइंडीज की टीम से हार कर टीम इंडिया टी-20 विश्वकप से बाहर हो चुकी है, लेकिन जिस तरह से टीम की करारी हार हुई उसे पचाया नहीं जा सका है. हार के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए कई कई लोगों को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है. कोई पिच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 3:42 PM

नयी दिल्‍ली : वेस्‍टइंडीज की टीम से हार कर टीम इंडिया टी-20 विश्वकप से बाहर हो चुकी है, लेकिन जिस तरह से टीम की करारी हार हुई उसे पचाया नहीं जा सका है. हार के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए कई कई लोगों को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है. कोई पिच को दोष दे रहा है तो कोई कप्‍तान की नितियों को, कोई उस नो बॉल को दोष दे रहा है जिसने टीम इंडिया को बाहर का रास्‍ता दिखाया.

बहर हाल टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इधर शिखर धवन जो टीम इंडिया में गब्‍बर के नाम से जाने जाते हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर अपनी कमियों के बारे में खुल कर कहा है. टी-20 विश्वकप में शिखर धवन का बल्‍ला खामोश रहा, जिसका खामियाजा उन्‍हें सेमी फाइनल जैसे अहम मुकाबले में बाहर बैठकर चुकाना पड़ा. धवन को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सेमी फाइनल मुकाबले में बाहर कर अजिंक्‍य रहाणे जो इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं खेले थे, उन्‍हें टीम में शामिल किया गया. हालांकि अजिंक्‍य ने टीम में अपने चयन को सही साबित किया और रोहित शर्मा के साथ 62 रनों की साझेदारी निभायी और 40 रन का स्‍कोर बनाया.

इधर हार के बाद से शिखर धवन काफी निराश हैं, खास कर अपने फार्म को लेकर. उन्‍होंने ट्विटर में लिखा, ‘कोई कमी मेरे में ही होगी, जैसी परफॉरमेंस चाहता था वैसी हुई नहीं. गलती को अब खूबियों में बदल के और अच्‍छा खिलाड़ी बनुंगा’.

भले ही रहाणे ने 40 रन का स्‍कोर बनाकर अपने चयन को सही ठहराया, लेकिन धवन को टीम से बाहर करना और रहाणे को टीम में शामिल किये जाने से कप्‍तान धौनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. वेस्‍टइंडीज से टीम इंडिया 7 विकेट से हारकर टी-20 विश्वकप से बाहर हो गयी.

* एक नजर टी-20 विश्वकप में धवन के प्रदर्शन पर

टी-20 विश्वकप में धवन का फ्लॉप शॉ जारी रहा. उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में मात्र 1 रन बनाये और नतिजा यह रहा कि टीम इंडिया को हार का सामना पड़ा. पाकिस्‍तान के खिलाफ अहम मुकाबले में भी धवन ने निराश किया और मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन का रास्‍ता पकड़ लिया. बांग्‍लादेश के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में धवन 23 रन बनाये और ऑस्‍टेलिया के खिलाफ मात्र 13 रन. टी-20 विश्वकप के चार मैचों की चार पारियों में शिखर धवन ने कुल 43 रन बनाये.