ट्‌विटर पर ट्रेंडिंग #BestCaptainsModiDhoni

नयी दिल्ली : टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद आज ट्‌विटर पर #BestCaptainsModiDhoni प्रमुखता से ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेडिंग हैजटैग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाया गया है.... इसमें कहा जा रहा है कि दोनों ही कप्तानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 12:34 PM

नयी दिल्ली : टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद आज ट्‌विटर पर #BestCaptainsModiDhoni प्रमुखता से ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेडिंग हैजटैग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाया गया है.

इसमें कहा जा रहा है कि दोनों ही कप्तानों ने देश को निराश किया है. एक ने देश में अच्छे दिन लाने का वादा किया था, तो दूसरे ने विश्वकप का, लेकिन दोनों ही अपना वादा पूरा नहीं कर पाये. इसमें धौनी को नरेंद्र मोदी की वेशभूषा में भी दिखाया गया है. यह हैजटैग ट्‌विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है.