जब रिटायरमेंट के सवाल पर धौनी ने खुद पत्रकार से इंटरव्यू ले ली, देखें VIDEO

मुंबई : अपने कूल अंदाज से क्रिकेट प्रेमियों के बीच पहचान बनाने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने संन्यास की खबरों का कुछ यूं जवाब दिया जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. एक विदेशी पत्रकार ने जब धौनी से संन्यास के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने उसे पहले पास बिठाया फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 8:28 AM

मुंबई : अपने कूल अंदाज से क्रिकेट प्रेमियों के बीच पहचान बनाने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने संन्यास की खबरों का कुछ यूं जवाब दिया जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. एक विदेशी पत्रकार ने जब धौनी से संन्यास के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने उसे पहले पास बिठाया फिर कहा कि क्या मैं फिट हूं और 2019 का वर्ल्ड कप खेल सकता हूं जिसका जवाब पत्रकार ने हां में दिया.

गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच के बाद धौनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तब यह वाक्या देखने को मिला. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैम फेरिस ने धौनी से पूछा कि क्या वेस्ट इंडीज़ से मिली इस हार के बाद क्या वो आगे भी खेलना जारी रखेंगे? या संन्यास लेंगे. पहले तो धौनी ने पत्रकार से अपना सवाल दोहराने को कहा, उनके सवाल दोहराने के बाद धौनी मुस्कुराए और पत्रकार से पास आकर बैठने को कहा.

धौनी के पास बुलाये जाने पर पहले पत्रकार फेरिस कुछ हिचकिचाए लेकिन बाद में वह उनके बगल में बैठे. धौनी ने फेरिस के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि मुझे लगा कि कोई भारतीय पत्रकार है, क्योंकि मैं आपसे ये तो नहीं पूछ सकता कि आपका कोई भाई या बेटा या दोस्त है जो विकेटकीपर है और भारत के लिए खेल सकता है.

धौनी ने पत्रकार से पूछा कि क्या मुझे दौड़ता देखकर आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं?" फेरिस ने सहमे आवाज में कहा कि नहीं, आप बहुत तेज भागते हैं. फिर धौनी ने पत्रकार से सवाल किया क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप में खेल सकता हूं? इस पर फेरिस ने जवाब दिया कि क्यों नहीं आपको खेलना चाहिए. फिर धौनी ने कहा कि आपने मेरे सवाल का जवाब खुद दे दिया.

आपको बता दें कि फरवरी में बांग्लादेश में एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले भी एक पत्रकार ने धौनी ने संन्यास के संबंध में सवाल पूछा था. उस वक्त धौनी ने कहा था कि अगर मैंने ऐसे सवाल का जवाब 15 दिन या एक महीने पहले ही दिया है तो मेरा जवाब नहीं बदलेगा.