क्रिस गेल की किताब ‘सिक्स मशीन” का विमोचन जून में

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रिस गेल की आत्मकथा का दो जून को विमोचन होगा जिसमें वह अपने जीवन की कहानी के बारे में बताएंगे. गेल की आत्मकथा ‘सिक्स मशीन: आई डांट लाइक क्रिकेट.. आई लव इट’ का प्रकाश पैंगविन रेंडम हाउस ने किया है.... इस किताब में गेल किंग्सटन की गलियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:33 PM

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रिस गेल की आत्मकथा का दो जून को विमोचन होगा जिसमें वह अपने जीवन की कहानी के बारे में बताएंगे. गेल की आत्मकथा ‘सिक्स मशीन: आई डांट लाइक क्रिकेट.. आई लव इट’ का प्रकाश पैंगविन रेंडम हाउस ने किया है.

इस किताब में गेल किंग्सटन की गलियों के एक शर्मीला लड़का जो खाना खरीदने के लिए खाली बोतलें चुराता था उससे दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक बनने की कहानी बताएंगे. गेल अपनी इस पहली किताब को लेकर काफी उत्सुक हैं जिससे बीबीसी के मुख्य खेल लेखक टाम फोर्डिस ने लिखा है.