हमें पता है कि श्रीलंका को कैसे हराना है : एंडरसन

मुंबई : न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज कोरे एंडरसन ने कहा कि अगर श्रीलंका से सेमीफाइनल में सामना होता है तो न्यूजीलैंड को पता है कि उसे कैसे हराना है. न्यूजीलैंड ने कल अभ्यास मैच में श्रीलंका को 74 रन से हराया. एंडरसन ने कहा ,‘‘ हमारा उनसे पूल मैच में सामना नहीं होगा लेकिन अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 5:23 PM

मुंबई : न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज कोरे एंडरसन ने कहा कि अगर श्रीलंका से सेमीफाइनल में सामना होता है तो न्यूजीलैंड को पता है कि उसे कैसे हराना है. न्यूजीलैंड ने कल अभ्यास मैच में श्रीलंका को 74 रन से हराया. एंडरसन ने कहा ,‘‘ हमारा उनसे पूल मैच में सामना नहीं होगा लेकिन अगर सेमीफाइनल में हुआ तो हमें पता है कि उन्हें कैसे हराना है. इस मैच में हमने काफी रन बनाये और गेंदबाजी भी अच्छी की.”

टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड का सामना भारत से होना है और एंडरसन ने कहा कि वे इस बडे मैच के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें भारत के खिलाफ मैच का इंतजार है. पहला अभ्यास मैच हो चुका है और अब इंग्लैंड से खेलना है.”
इस बीच श्रीलंका के लिये 41 रन बनाने वाले लाहिरु तिरिमन्ने ने कहा कि कुछ महान खिलाडियों के संन्यास के बाद टीम खराब फार्म से जूझ रही है और उन सभी को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ हम पर कोई दबाव नहीं है. कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के जाने के बाद टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है लेकिन यह कोई बहाला नहीं है. हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा.”