टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने युवी

ढाका : भारत ने एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया. उसने कल के मैच में बांग्लादेश को 45 रन से हराया. इस मैच की खास बात यह रही कि भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने इस मैच में अपने 1000 रन पूरे कर लिये. टी-20 क्रिकेट में युवराज के नाम यह नया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 25, 2016 10:59 AM

ढाका : भारत ने एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया. उसने कल के मैच में बांग्लादेश को 45 रन से हराया. इस मैच की खास बात यह रही कि भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने इस मैच में अपने 1000 रन पूरे कर लिये. टी-20 क्रिकेट में युवराज के नाम यह नया रिकॉर्ड है. टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने वाले युवी चौथे भारतीय हैं. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने यह मुकाम हासिल किया है.

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम हैं, उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 2140 रन बनाये हैं, उनके बाद गुप्टिल का नाम है, जिन्होंने 1666 रन बनाये हैं. भारत की ओर से इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 32 मैच खेलकर 1232 रन बनाये हैं. युवराज सिंह ने 47 मैच खेलकर 1008 रन बनाये हैं. टी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 77 रन है.

Next Article

Exit mobile version