धवन बोले, उम्मीद करता हूं मेरा और रोहित का करियर सचिन-सौरव की तरह लंबा होगा

कोलकाता : शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच एक दूसरे के खेल की समझ प्रत्येक मैच के साथ बेहतर होती जा रही है और भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह और रोहित सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की महान जोड़ी की सफलता को दोहराने की ही नहीं बल्कि इसे पीछे छोड़ने का भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2016 4:38 PM

कोलकाता : शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच एक दूसरे के खेल की समझ प्रत्येक मैच के साथ बेहतर होती जा रही है और भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह और रोहित सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की महान जोड़ी की सफलता को दोहराने की ही नहीं बल्कि इसे पीछे छोड़ने का भी प्रयास करेंगे.

धवन ने बांग्लादेश में एशिया कप के लिये टीम रवानगी से पहले खुले मीडिया सत्र में कहा, ‘‘मैं और रोहित काफी लंबे समय से पारी का आगाज कर रहे हैं. हम एक दूसरे को बखूबी समझते हैं, हम एक दूसरे की प्रकृति बेहतर रुप से जानते हैं. मैं जानता हूं कि वह पिच पर क्या करना चाहता है. हम काफी सहज हैं. हमारे पास काफी स्ट्रोक्स हैं इसलिये अगर वह तेज खेलता है तो मैं स्ट्राइक रोटेट करने की भूमिका निभा सकता हूं. ‘
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से सचिन और सौरव का पारी का आगाज करने का लंबा करियर रहा है, हमारा भी ऐसा ही हो सकता है. शायद हम इससे भी ज्यादा रिकार्ड तोड़ दें. इससे निश्चित रुप से हम दोनों और देश को भी फायदा होगा. ‘ इससे पहले रोहित ने भी तेंदुलकर-गांगुली की जोड़ी की सफलता दोहराने की बात की थी. अपने खेल के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा कि हाल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन करके वह बेहतरीन स्थिति में है.

Next Article

Exit mobile version