आमिर पर तंज कसने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मांगी माफी

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तानी टीम से माफी मांगी जब मैदान पर एक उद्घोषक ने टी20 मैच के दौरान कैश रजिस्टर की आवाज बजाकर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को तंज कसा था. उद्घोषक को हटा दिया गया है और उसे कहा गया है कि उसकी यह हरकत अनुचित और अपमानजनक थी. ... स्पाट फिक्सिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 1:22 PM

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तानी टीम से माफी मांगी जब मैदान पर एक उद्घोषक ने टी20 मैच के दौरान कैश रजिस्टर की आवाज बजाकर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को तंज कसा था. उद्घोषक को हटा दिया गया है और उसे कहा गया है कि उसकी यह हरकत अनुचित और अपमानजनक थी.

स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में पांच साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रहे आमिर को न्यूजीलैंड के दर्शकों की बदसलूकी का भी शिकार होना पड़ा, हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा है.

वेलिंगटन में पिछले शुक्रवार को टी20 मैच के दौरान मैदानी उद्घोषक मार्क मैकलियोड ने उस समय कैश रजिस्टर की आवाज बजा दी जब आमिर गेंदबाजी कर रहा था.
व्हाइट ने फेयरफेक्स मीडिया से कहा ,‘‘ यह अनुचित और अपमानजनक था. मैंने पाकिस्तानी टीम प्रबंधन से माफी मांगी है और उन्हें आश्वस्त किया है कि ऐसा फिर नहीं होगा.”