न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर को मारा गया ताना, फटकार

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने यहां तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर तंज कसने के लिए स्टेडियम एनाउंसर को फटकार लगायी है. मेहमान टीमों के खिलाफ घरेलू मैचों में वर्षों से एनजेडसी के लिए घोषणाएं करने वाले मार्क मैकलियोड ने वेस्टपैक स्टेडियम में आमिर के एक स्पैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 12:32 PM

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने यहां तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर तंज कसने के लिए स्टेडियम एनाउंसर को फटकार लगायी है. मेहमान टीमों के खिलाफ घरेलू मैचों में वर्षों से एनजेडसी के लिए घोषणाएं करने वाले मार्क मैकलियोड ने वेस्टपैक स्टेडियम में आमिर के एक स्पैल के दौरान ‘कैश रजिस्टर’ का ‘साउंड इफेक्ट’ चलाया था. कैश रजिस्टर का इस्तेमाल नकद राशि रखने के लिए किया जाता है.

एनजेडसी के सीईओ डेविड वाइट ने कहा कि इसके बाद से वह पाकिस्तान टीम से माफी मांग चुके हैं और अब मैकलियोड को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगायी है.तेईस वर्षीय तेज गेंदबाज आमिर 2010 स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए निलंबन और जेल की सजा काटने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर आये हैं.

वाइट ने फेयरफैक्स न्यूजीलैंड से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह (साउंड इफेक्ट देना) अनुचित और अपमानजनक था. मैंने माफी मांगने के लिए पाकिस्तान के टीम प्रबंधन से संपर्क किया और उन्हें आश्वासन दिया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.”