अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे डिविलियर्स
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अब क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे. साथी खिलाड़ी मॉर्ने मॉर्केल ने डिविलियर्स के संन्यास की खबर को महज अफवाह करार दिया है. हालांकि डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की ओर इशारा कुछ दिनों पहले किया था. इसके बाद ही मीडिया में उनके […]
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अब क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे. साथी खिलाड़ी मॉर्ने मॉर्केल ने डिविलियर्स के संन्यास की खबर को महज अफवाह करार दिया है. हालांकि डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की ओर इशारा कुछ दिनों पहले किया था. इसके बाद ही मीडिया में उनके संन्यास की खबरें आयी थी.
दक्षिण अफ्रीकी अखबार के अनुसार डिविलियर्स ने कहा था कि जिस तरह से लगातार क्रिकेट खेले जा रहे हैं उसको देखते हुए वह अपने टेस्ट कैरियर को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं. इधर मॉर्ने मॉर्केल ने कहा, डिविलियर्स अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे और अभी जमकर चौके-छक्के लगायेंगे. उन्होंने कहा, डिविलियर्स का टीम होना बड़ी बात है. सौभाग्य है कि डिविलियर्स जैसे दिग्गज क्रिकेटर हमरे टीम में हैं.
* सचिन भी कर चुके हैं डिविलियर्स की तारीफ
सचिन तेंदुलकर से जब यह पूछा गया कि क्या डिविलियर्स अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं तो तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हां, बेशक ऐसा ही है. संभवत: वह अपने करियर के शीर्ष पर है. वह सचमुच में अविश्वसनीय बल्लेबाजी कर रहा है और ऐसा लगता है कि उसके पास किसी भी अन्य बल्लेबाज से अधिक समय है.’
