सुशांत सिंह राजपूत ने जीवा धौनी के साथ की दोस्ती, फोटो वायरल

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेती सुशांत सिंह राजपूत और टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के बीच गहरी दोस्‍ती चल रही है. दोस्‍ती की वजह है धौनी पर आने वाली फिल्‍म. दरअसल सुशांत एम एस धौनी, द अनटोल्‍ड स्‍टोरी फिल्‍म में धौनी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ... फिल्‍म की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 5:06 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेती सुशांत सिंह राजपूत और टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के बीच गहरी दोस्‍ती चल रही है. दोस्‍ती की वजह है धौनी पर आने वाली फिल्‍म. दरअसल सुशांत एम एस धौनी, द अनटोल्‍ड स्‍टोरी फिल्‍म में धौनी की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

फिल्‍म की शूटिंग भी धौनी के गृह नगर रांची में की गयी है. फिल्‍म को लेकर सुशांत सिंह राजपूत धौनी के सबसे करीब हो गये हैं. रांची में शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात भी हुई. इधर धौनी के साथ-साथ बेटी जीवा के साथ भी सुशांत की अच्‍छी दोस्‍ती हो गयी है.

सुशांत सिंह राजपूत ने जीवा धौनी के साथ की दोस्ती, फोटो वायरल 2
इधर सुशांत ने जीवा के साथ कुछ शानदार तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की है. सुशांत ने अपनी और जीवा की तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम में डाली है. सुशांत के साथ-साथ उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी जीवा के साथ तस्‍वीरें खिंचायी हैं. जीवा के साथ खिंचायी गयी तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम में खुद देखी जा रही है.