सौरव गांगुली की धमकी का सचिन ने दिया करारा जवाब

मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली की धमकी का सचिन तेंदुलकर ने करारा जवाब दिया है. सचिन ने दादा को लेकर ट्वीट किया है. सचिन ने लिखा, दादा आपके आवेदन पर विचार किया जा रहा है. लेकिन उम्‍मीद करते हैं आपके बल्‍ले के बीचो बीच से निकले वाला ऑफ ड्राइव देखने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 7:36 PM

मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली की धमकी का सचिन तेंदुलकर ने करारा जवाब दिया है. सचिन ने दादा को लेकर ट्वीट किया है. सचिन ने लिखा, दादा आपके आवेदन पर विचार किया जा रहा है. लेकिन उम्‍मीद करते हैं आपके बल्‍ले के बीचो बीच से निकले वाला ऑफ ड्राइव देखने को मिलेगा.

गौरतलब हो कि अमेरिका में ऑल स्‍टार टी-20 मैच खेलने पहुंचे बंगान टाइगर सौरव गांगुली ने मजाकिया लहजे में सचिन तेंदुलकर को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उन्‍हें मैच में पारी की शुरुआत करने के लिए नहीं भेजा गया तो वो देश वापस लौट जाएंगे.

ज्ञात हो अमेरिका में 7 नवंबर से दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर एक साथ खेलते नजर आयेंगे. दरअसल 7 नवंबर से अमेरिका के तीन जगहों पर ऑल स्‍टार क्रिकेट मैच होना है. जिसमें क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके पूर्व खिलाड़ी खेलेंगे. इस टूर्नामेंट को सचिन तेंदुलकर और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न के सहायोग से शुरू किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर,शेन वार्न के अलावा भारत से सौरव गांगुली,वीरेंद्र सहवाग जैसे क्रिकेटर भाग लेंगे.