पिच विवाद : शास्त्री-नाईक के बहस की जांच करेंगे वेंगसरकर

मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पांचवें वनडे के दौरान वानखेडे स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सुधीर नाईक और टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री के बीच हुई बहस की जांच करेंगे. एमसीए के एक अन्य उपाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा ,‘‘ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 30, 2015 10:15 PM

मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पांचवें वनडे के दौरान वानखेडे स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सुधीर नाईक और टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री के बीच हुई बहस की जांच करेंगे.

एमसीए के एक अन्य उपाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा ,‘‘ सुधीर नाईक ने वानखेडे स्टेडियम पर उस दिन जो हुआ, उसका ब्यौरा दे दिया है. एमसीए की प्रबंधन समिति ने उपाध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर को इस मसले का हल निकालने का जिम्मा सौंपा है.” उन्होंने कहा ,‘‘वह दोनों पक्षों से बात करके समिति की पांच नवंबर को होने वाली अगली बैठक में रिपोर्ट देंगे. समिति भावी कार्रवाई के बारे में फैसला लेगी.”

Next Article

Exit mobile version