ओसीए ने बोर्ड से कहा, भविष्य में पानी की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं देंगे

भुवनेश्वर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों के व्यवहार पर बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के पत्र का जवाब देते हुए ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) आज कहा कि वह भविष्य में बाराबती स्टेडियम में पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति नहीं देगा.... ओसीए सचिव आशीर्वाद बेहडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:49 PM

भुवनेश्वर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों के व्यवहार पर बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के पत्र का जवाब देते हुए ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) आज कहा कि वह भविष्य में बाराबती स्टेडियम में पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति नहीं देगा.

ओसीए सचिव आशीर्वाद बेहडा ने पांच अक्तूबर की घटना के संदर्भ में कहा, ‘‘हम अब स्टेडियम के अंदर पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति नहीं देंगे. ” बीसीसीआई ने ओसीए से दो दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिये कहा लेकिन बेहडा ने कहा कि ओडिशा क्रिकेट संघ ने दो घंटे के अंदर अपना मत व्यक्त कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हम बीसीसीआई को आश्वासन देते हैं कि कटक के बाराबती स्टेडियम में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी. ”