कौन होगा जगमोहन डालमिया के बाद बीसीसीआई का नया अध्यक्ष?

कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद नये अध्यक्ष का चयन तभी हो सकता है जब बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर आमसभा की विशेष बैठक बुलाये. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ बीसीसीआई के संविधान की धारा 16 डी में कहा गया है कि अध्यक्ष का निधन होने पर बोर्ड सचिव आमसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 2:54 PM

कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद नये अध्यक्ष का चयन तभी हो सकता है जब बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर आमसभा की विशेष बैठक बुलाये. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ बीसीसीआई के संविधान की धारा 16 डी में कहा गया है कि अध्यक्ष का निधन होने पर बोर्ड सचिव आमसभा की विशेष बैठक बुलाने का नोटिस जारी करेगा. 21 दिन के भीतर यह बैठक बुलाई जानी चाहिए जिसमें अंतरिम अध्यक्ष का चयन होगा.’

बीसीसीआई की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष का चुनाव या चयन आसान नहीं होगा. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला के नाम की अटकलें लगाई जा रही है जो यूपीसीए के अध्यक्ष हैं. इसके लिए उन्हें पूर्वी राज्यों के सहयोग की जरुरत होगी. पूर्व से उपाध्यक्ष गौतम राय दावेदार हो सकते हैं जो पांचों उपाध्यक्षों में सबसे सीनियर है. सबसे पहले वह ग्वालियर में 1992 में हुई एजीएम में चुने गए थे. राय को हालांकि बीसीसीआई से अधिक समर्थन मिलने की उम्मीद नहीं है.

दिल्ली के सी के खन्ना की भी यही स्थिति है जो मध्य क्षेत्र से उपाध्यक्ष हैं. बीसीसीआई के संविधान के तहत ठाकुर को नये अध्यक्ष के चुनाव के लिये आमसभा की विशेष बैठक बुलानी होगी लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह बुला सकेंगे या नहीं चूंकि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ही कार्यसमिति की बैठक की अगली तारीख तय हो सकती है.