पाक-श्रीलंका मैच के दौरान दर्शकों ने की पत्‍थरबाजी, रोकना पड़ा मैच

कोलंबो :पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान स्‍टेडियम अचानक युद्ध का मैदान बन गया. दोनों टीम के समर्थक आपस में पत्‍थरबाजी करने लगे. पत्‍थरबाजी के बाद दर्शकों के बीच लड़ाई होने लगी. लड़ाई बढ़ने की स्थिति बनते ही मैच को करीब आधे घंटे लिए रोक दिया गया.... उपद्रवियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 5:26 PM

कोलंबो :पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान स्‍टेडियम अचानक युद्ध का मैदान बन गया. दोनों टीम के समर्थक आपस में पत्‍थरबाजी करने लगे. पत्‍थरबाजी के बाद दर्शकों के बीच लड़ाई होने लगी. लड़ाई बढ़ने की स्थिति बनते ही मैच को करीब आधे घंटे लिए रोक दिया गया.

उपद्रवियों को शांत करने के लिए मैदान में पुलिस बल को उतारना पड़ा. पुलिस ने चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. सहायक पुलिस अधीक्षक रुवान गुणशेखरा ने कहा कि उन्हें उपद्रव में शामिल और व्यक्तियों की तलाश है.

कल रात इस बाधा के कारण मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ को खेल करीब आधा घंटा रोकना पड़ा. दो दीर्घाओं के ब्‍लॉक खाली कराने के लिये दंगा निरोधक दस्तों को तैनात करना पड़ा. दोनों टीमों के समर्थक एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे. स्टेडियम के बाहर भी झगडा बढ़ गया जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए और तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए. पाकिस्तान ने श्रीलंका को इस मैच में 135 रन से हराया.