भारत ने न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर फेरा पानी, आखिरी टी20 में दर्ज की जीत

बेंगलूर : भारतीय महिला टीम ने तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराकर कीवी टीम की क्लीन स्वीप करने की उम्मीदों पर पानी फेरा. भारत पहले दोनों मैच में हारने के कारण पहले ही श्रृंखला गंवा चुकी थी. न्यूजीलैंड ने इस तरह से श्रृंखला 2-1 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 4:46 PM

बेंगलूर : भारतीय महिला टीम ने तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराकर कीवी टीम की क्लीन स्वीप करने की उम्मीदों पर पानी फेरा. भारत पहले दोनों मैच में हारने के कारण पहले ही श्रृंखला गंवा चुकी थी. न्यूजीलैंड ने इस तरह से श्रृंखला 2-1 से जीती.

झूलन गोस्वामी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित यिका और उसकी टीम को आठ विकेट पर 126 रन ही बनाने दिये. इसके बाद भारत ने एक ओवर शेष रहते हुए सात विकेट पर 128 रन बनाकर जीत दर्ज की.

न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाये. उनके अलावा कप्तान सोफी डिवाइन (18), केट ब्राडमोर (नाबाद 15), राचेल प्रीस्ट (14) नताली डोड (14) और मैडी ग्रीन (दस) दोहरे अंक में पहुंची. भारत की तरफ से बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि पूनम यादव और एकता बिष्ट ने दो-दो विकेट हासिल किये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की तरफ से वेदा कृष्णमूर्ति ने 19 गेंदों पर 34 रन बनाये. उनके अलावा वेल्लास्वामी वनिता ने 28 और अनुजा पाटिल ने 22 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवाइन, लीग कासपेरेक और ब्राडमोर ने दो-दो विकेट लिये.