Womens Cricket World Cup के ये 5 बड़े रिकॉर्ड, कौन तोड़ेगा इस बार; देखें पूरी लिस्ट

Womens Cricket World Cup: 30 सितंबर को गुवाहाटी मे भारत और श्रीलंका के मुकाबले के साथ महिला वर्ल्ड कप 2025 शुरू हो जाएगा. पूरे एक महीने क्रिकेट फैंस को एक शानदार अनुभव मिलेगा. इसका मतलब है कि एशिया कप के बाद भी क्रिकेट फैंस के लिए मनोरंजन की कोई कमी नहीं होगी. यहां हम बता रहे हैं कि इस बार वर्ल्ड कप में कौन-कौन से पांच बड़े रिकॉर्ड टूट सकते हैं....

By AmleshNandan Sinha | September 25, 2025 9:13 PM

Womens Cricket World Cup: एशिया कप 2025 के बाद भी क्रिकेट फैंस के लिए मनोरंजन की कोई कमी नहीं है. 30 सितंबर से महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी. 30 सितंबर से 2 नवंबर तक ताबड़तोड़ क्रिकेट देखने को मिलेगा. भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि इस बार भारत इसका मेजबान है. आईसीसी को स्टेडियम भरे होने की उम्मीद है. इस बड़े टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसकी तैयारियों के लिए वार्म-अप मुकाबले शुरू हो गए हैं. भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें होंगी. पाकिस्तान की टीम अपना मुकबला श्रीलंका में खेलेगी, क्योंकि राजनीतिक तनाव के कारण दोनों देशों ने एक दूसरे ही यात्रा नहीं करने का फैसला किया है. अब महिला वर्ल्ड कप की बात हो रही है तो कुछ ऐसे रिकॉर्ड पर भी नजरें डालनी चाहिए, जो या तो इस टूर्नामेंट में टूट जाएंगी या बरकरार रहेंगी.

महिला विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक रन

न्यूजीलैंड की महान खिलाड़ी डेबी हॉकले ने 2000 में टूर्नामेंट के सातवें संस्करण के बाद से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है और यहां तक ​​कि भारत की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज भी उनसे आगे नहीं निकल सकीं. न्यूजीलैंड की एक और खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को हासिल करने के करीब है, अनुभवी दाएं हाथ की बल्लेबाज सूजी बेट्स अपने साथी कीवी से सिर्फ 322 रन पीछे हैं और सलामी बल्लेबाज को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कम से कम सात मैच खेलने पड़ेंगे. हरमनप्रीत कौर (876 रन) और नैट साइवर-ब्रंट (805) इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली शीर्ष 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं और बड़े टूर्नामेंट में वे भी दावेदारी पेश कर सकती हैं.

रैंकखिलाड़ीदेशरन
1डेबी हॉकलेन्यूज़ीलैंड1501
2मिताली राजभारत1321
3जान ब्रिटिनइंग्लैंड1299
4चार्लोट एडवर्ड्सइंग्लैंड1231
5सूजी बेट्सन्यूज़ीलैंड1179

महिला विश्व कप के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर

1997 में टूर्नामेंट के छठे संस्करण में मुंबई में डेनमार्क के खिलाफ बेलिंडा क्लार्क की 229* रनों की यादगार पारी लगभग 28 वर्षों से समय की कसौटी पर खरी उतरी है, लेकिन क्या इस बार इस ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी का लंबे समय से कायम रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है? इस वर्ष के महिला विश्व कप में आठों टीमों में कई बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं और भारत और श्रीलंका के अच्छे बल्लेबाजी विकेट निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खुलकर रन बनाने के भरपूर अवसर प्रदान करेंगे.

रैंकखिलाड़ीदेशस्कोरविपक्षी टीमवर्ष
1बेलिंडा क्लार्कऑस्ट्रेलिया229*नीदरलैंड1997
2चमारी अथापत्थुश्रीलंका178*ऑस्ट्रेलिया2017
3चार्लोट एडवर्ड्सइंग्लैंड173*आयरलैंड1997
4हरमनप्रीत कौरभारत171*ऑस्ट्रेलिया2017
5स्टेफनी टेलरवेस्टइंडीज171श्रीलंका2013

महिला विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक शतक

महिला विश्व कप में चार खिलाड़ियों ने चार शतक लगाए हैं, लेकिन अभी तक कोई भी पांच मौकों पर तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया है. महिला विश्व कप में चार शतक लगाने वाली दो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी, जिनमें इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट और न्यूजीलैंड की दाएं हाथ की बल्लेबाज सूजी बेट्स टूर्नामेंट में पांचवां शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनने की प्रबल दावेदार हैं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम महिला विश्व कप में तीन शतक हैं और वह इस टूर्नामेंट के दौरान यह रिकार्ड भी अपने नाम कर सकती हैं.

रैंकखिलाड़ीदेशशतक
1नैट साइवर-ब्रंटइंग्लैंड4
2सूजी बेट्सन्यूज़ीलैंड4
3चार्लोट एडवर्ड्सइंग्लैंड4
4जान ब्रिटिनइंग्लैंड4

महिला विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट

भारत की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी महिला विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं, लेकिन इस वर्ष के टूर्नामेंट में तीन अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जिनके पास उनके 43 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका है. आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने महिला विश्व कप के इतिहास में कुल 34 विकेट लिए हैं, जिन्होंने 2013 में भारत में हुए विश्व कप में डेब्यू किया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका की ऑलरॉउंडर मारिजाने कैप (32 विकेट) और ऑस्ट्रेलियाई टीम की उनकी साथी एलिस पेरी (31) भी इस साल गेंद से अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष स्थान हासिल कर सकती हैं. कप्प और पेरी इस वर्ष के आयोजन में पांच खिलाड़ियों के समूह में शामिल हैं, जो अपने पांचवें महिला विश्व कप में खेल रहे हैं, न्यूजीलैंड की जोड़ी सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर अन्य हैं, जिन्होंने 2009 के संस्करण में पदार्पण किया था और तब से हर टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.

रैंकखिलाड़ीदेशविकेट
1झूलन गोस्वामीभारत43
2लिन फुलस्टनऑस्ट्रेलिया39
3कैरोल होजेसइंग्लैंड37
4क्लेयर टेलरइंग्लैंड36
5शब्निम इस्माइलदक्षिण अफ्रीका36
6मेगन शुट्टऑस्ट्रेलिया34
7आन्या श्रुबसोलइंग्लैंड34

महिला विश्व कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

महिला विश्व कप के एक मैच में केवल चार खिलाड़ियों ने ही छह विकेट लिए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के स्पिनर जैकी लॉर्ड सबसे आगे हैं, जिन्होंने 1982 में टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के दौरान ऑकलैंड में भारत के खिलाफ 10 रन देकर 6 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड की हमवतन ग्लेनिस पेज (6/20) और इंग्लैंड की जोड़ी सोफी एक्लेस्टोन (6/36) और अन्या श्रुबसोल (6/46) के अलावा कोई भी गेंदबाज इससे पहले महिला विश्व कप मैच में छह विकेट लेने में सफल नहीं हो पाई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत और श्रीलंका में सात विकेट या इससे बेहतर प्रदर्शन देख सकते हैं?

ये भी पढ़ें…

‘कुछ ज्यादा की उम्मीद थी…’ करुण नायर के करियर पर लगा ग्रहण, अगरकर ने बताया कारण

‘थोड़ा और…’ ईशान किशन और शमी को टीम में आने के लिए करना होगा ये काम, अगरकर का पैगाम