जयवर्धने के संन्‍यास से जेहान मुबारक को मिला मौका, आठ साल बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी

कोलंबो : श्रीलंका ने आठ साल बाद अपने बल्लेबाज जेहान मुबारक को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अगले सप्ताह शुरु हो रहे पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया है. इसके अलावा आक्रामक खिलाड़ी कुसल परेरा को भी 16-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.... मुबारक ने श्रीलंका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:49 PM

कोलंबो : श्रीलंका ने आठ साल बाद अपने बल्लेबाज जेहान मुबारक को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अगले सप्ताह शुरु हो रहे पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया है. इसके अलावा आक्रामक खिलाड़ी कुसल परेरा को भी 16-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

मुबारक ने श्रीलंका के लिए अपना अंतिम टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ वर्ष 2007 में खेला था. इसके बाद उन्हें बहुत कम मौके पर टीम की ओर से सीमित ओवरों के मैच खेलने का अवसर दिया गया. उन्होंने अब तक 10 टेस्‍टों में महज 15 के औसत से रन बनाये हैं लेकिन महेला जयवर्धने के संन्यास के बाद मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए उन्‍हें टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने 168 प्रथम श्रेणी मैचों में 10000 से अधिक रन बनाये हैं.

पाकिस्तान ए के खिलाफ हाल ही में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए परेरा को टीम में शामिल किया गया है. इस श्रृंखला में श्रीलंका के लिए दो एकदिवसीय मैच खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है.
टीम इस प्रकार है – एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लहिरु थिरिमाने, कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, कुमार संगकारा, दिनेश चांदीमल, किथरुअन विथानागे, जेहान मुबारक, कुसल परेरा, रंगना हेराथ, दिलरुआन परेरा, थरिंदु कौशल, नुआन प्रदीप, धम्मिका प्रसाद, दुशमंता चमीरा और सुरंगा लकमल.