दुनिया के सबसे अमीर खिलाडियों की सूची में धौनी अकेले भारतीय

न्यूयार्क : भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया के सबसे अमीर 100 खिलाडियों की सूची में शामिल अकेले भारतीय हैं जबकि अमेरिकी मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर शीर्ष पर हैं और इस सूची में गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी नाम हैं. दुनिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 11, 2015 12:33 PM

न्यूयार्क : भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया के सबसे अमीर 100 खिलाडियों की सूची में शामिल अकेले भारतीय हैं जबकि अमेरिकी मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर शीर्ष पर हैं और इस सूची में गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी नाम हैं.

दुनिया के सबसे रईस खिलाडियों की सूची में धौनी 23वें स्थान पर हैं. पिछले साल उनकी रैंकिंग 22वीं थी. इस साल धौनी की कुल कमाई तीन करोड 10 लाख डालर रही जिसमें 40 लाख डालर खेलने की एवज में मिले पुरस्कार और पारिश्रमिक है जबकि दो करोड़ 70 लाख डालर विज्ञापनों से होने वाली कमाई है.

पिछले साल के आखिर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके 33 बरस के धौनी वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं. फोर्ब्स ने कहा,’ वह भारत को विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल तक ले गए जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में रिकार्ड छठी बार फाइनल में पहुंची.’

वह ‘एम एस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म के सह निर्माता भी है जिससे उनकी झोली में करीब 30 लाख डालर आये हैं.

Next Article

Exit mobile version