जब अनुष्का के सामने खूब रोये थे विराट कोहली

भारतीय टेस्‍ट टीम के नवनियुक्‍त कप्‍तान विराट कोहली वैसे तो काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं. उन्‍हें मैदान पर आक्रामकता काफी पसंद है. कोई भी क्षण हो उसे वह अपने ढ़ंग से इंजॉय करते हैं. इसके लिए उन्‍हें काफी विवाद का सामना करना पड़ा है. लेकिन एक बार कोहली की आंखें भी नम हुई थी वो भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 6:23 PM

भारतीय टेस्‍ट टीम के नवनियुक्‍त कप्‍तान विराट कोहली वैसे तो काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं. उन्‍हें मैदान पर आक्रामकता काफी पसंद है. कोई भी क्षण हो उसे वह अपने ढ़ंग से इंजॉय करते हैं. इसके लिए उन्‍हें काफी विवाद का सामना करना पड़ा है. लेकिन एक बार कोहली की आंखें भी नम हुई थी वो भी महिला मित्र अनुष्‍का शर्मा के सामने.

विराट कोहली ने एक साक्षात्‍कार में खुलासा किया कि एक बार वो अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्‍का शर्मा के सामने खुब रोये थे. दरअसल कोहली को जब भारतीय टेस्‍ट टीम का कप्‍तान चुना गया था, तो उन्‍हें एक बार तो इस बात पर विश्‍वास ही नहीं हुआ. लेकिन अगले ही क्षण उन्‍हें जब इसके बारे में पूरी तरह से पक्‍की खबर मिल गयी तो वह अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाये.

अनुष्‍का शर्मा से बात करते हुए कोहली खुब रोये. अनुष्‍का को भी एक बार विश्‍वास नहीं हुआ की कोहली को टेस्‍ट टीम का कप्‍तान चुन लिया गया है. उन्‍होंने कहा कुछ देर तक दोनों खामोश रहे और अगले ही क्षण वह रो पड़े. कोहली ने कभी नहीं सोचा था कि वह टीम इंडिया के कप्‍तान बनेंगे.