आईपीएल में रणजी से मिले आत्मविश्वास का फायदा मिला : श्रेयस

रायपुर : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा है कि रणजी अनुभव ने इंडियन प्रीमियर लीग में उनका आत्मविश्वास बढ़ाया. रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिये खेलने वाले अय्यर ने नाबाद 70 रन बनाये. इसके बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 4:14 PM

रायपुर : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा है कि रणजी अनुभव ने इंडियन प्रीमियर लीग में उनका आत्मविश्वास बढ़ाया. रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिये खेलने वाले अय्यर ने नाबाद 70 रन बनाये. इसके बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से दिल्ली ने चेन्नई को छह विकेट से मात दी.

अय्यर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , रणजी ट्रॉफी खेलने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा. मुझे कभी लगा नहीं था कि मैं आईपीएल के पहले सत्र में इतने रन बना पाउंगा. मुझे रणजी से मिले आत्मविश्वास का फायदा मिला. उन्होंने कहा , मैं इस बारे में सोच ही नहीं रहा था कि लोग आईपीएल में मुझे किस तरह से देखेंगे. लेकिन मैच दर मैच मुझे लगा कि मुझे अंत तक अच्छा खेलना चाहिये. हम क्वालीफाई नहीं कर पाये लिहाजा मैने तय किया कि आखिरी मैचों में उम्दा खेलना है. भविष्य के बारे में सोचे बिना वर्तमान में जीना है.

उन्होंने कहा कि चेन्नई के खिलाफ टीम दबाव में नहीं थी और प्लेऑफ की दौड से बाहर होने के बाद जीत के साथ विदा लेना चाहती है. उन्‍होंने कहा , हमारे लिये टूर्नामेंट में दो ही मैच बचे हैं. यदि हम दोनों जीत गए तो अच्छा लगेगा. इससे अगले साल के लिये टीम का मनोबल बढेगा.