क्‍या कोहली के लिए भाग्‍यशाली हैं अनुष्‍का ?

विराट कोहली आज के समय में भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा चमका सितारा है. अगर आईसीसी विश्व कप में उनके प्रदर्शन को दरकिनार कर दिया जाए तो उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं. कई मौकों पर तो उन्‍होंने जो रन बनाये उसके दम पर ही टीम को जीत मिली है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 7:27 PM

विराट कोहली आज के समय में भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा चमका सितारा है. अगर आईसीसी विश्व कप में उनके प्रदर्शन को दरकिनार कर दिया जाए तो उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं. कई मौकों पर तो उन्‍होंने जो रन बनाये उसके दम पर ही टीम को जीत मिली है.

विश्व कप से पहले ऑस्‍ट्रेलिया में भारतीय टीम के अगुआ कोहली ने न केवल अपनी बल्‍लेबाजी से लोगों का दिल जीता बल्कि उनकी कप्‍तानी का भी लोगों ने काफी प्रशंसा की. कुछ दिनों से कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा के बीच प्रेम कहानी काफी चर्चा में रहा है. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से रिश्‍ते को स्विकार कर लेने के बाद मामला शांत पड़ा है, लेकिन विश्व कप में भारत की सेमीफाइनल में हार और पूरे सी‍रीज में कोहली का असफल प्रदर्शन को लोग पचा नहीं सके और टीम की हार और कोहली की असफलता के पीछे अनुष्‍का को ही कारण माना गया और अनुष्‍का को बना दिया गया विलेन.

सोशल मीडिया में तो लोगों ने अनुष्‍का और कोहली को लेकर काफी मजाक बनाकर छोड़ दिया. काफी बयानबाजी के बाद रवि शास्‍त्री सहीत कई पूर्व क्रिकेटरों को अनुष्‍का और कोहली का बचाव करना पड़ा और लोगों से दोनों के निजी रिश्‍तों पर हस्‍तक्षेप करने से बचने की सलाह दे डाली.
दूसरी ओर मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कोहली ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अनुष्‍का को ही दिया है. कोहली ने कहा कि अनुष्‍का जब-जब उनके साथ होती हैं वह अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं. विश्व कप में भी विराट कोहली ने अनुष्‍का की तारीफ की थी. कोहली ने विश्व कप के दौरान समय निकाल कर अनुष्‍का अभिनीत फिल्‍म NH 10 का आनंद लिया था और तुरंत ही ट्वीट कर कहा था कि फिल्‍म में उनके प्‍यार अनुष्‍का ने शानदार काम किया है.