शाहिद अफरीदी ने उड़ाया भारतीय टीम का मजाक

पाकिस्‍तान विश्व कप क्रिकेट टीम के हिस्‍सा रहे ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार पर भारतीय टीम का मजाक उड़ाया. अफरीदी ने एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए टीम इंडिया की मजाक उड़ायी.... अफरीदी से जब सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्‍होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 4:06 PM

पाकिस्‍तान विश्व कप क्रिकेट टीम के हिस्‍सा रहे ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार पर भारतीय टीम का मजाक उड़ाया. अफरीदी ने एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए टीम इंडिया की मजाक उड़ायी.

अफरीदी से जब सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्‍होंने भारत का न केवल मजाक उड़ाया बल्कि उन्‍होंने मौका-मौका गाना भी गुनगुनाया. अब अफरीदी का एक साक्षात्‍कार वाली वीडियो वायरल हो गयी है. इसे काफी लोगों ने देखा.

दरअसल विश्व कप के दौरान भारत-पाकिस्‍तान मैच को लेकर एक विज्ञापन ‘मौका-मौका’ काफी पोपुलर हुआ. इस विज्ञापन को बांग्‍लादेश और भारत के बीच खेले गये क्‍वार्टर फाइनल के दौरान भी काफी देखा गया और पोपुलर हुआ था. अब शाहिद अफरीदी ने इसी मौका-मौका वाले गाने का प्रयोग भारतीय टीम के लिए कर दिया है. अफरीदी की इस टिप्‍पणी को भारतीय टीम की हार में जले पर नमक की तरह देखा जा रहा है.

गौरतलब हो कि मौजूदा विश्व कप में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को हराकर फाइनल में जगह बनायी. लगातार सात मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम को विश्व कप 2015 का मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था.

* विश्व कप में पाक टीम की हार के बाद अफरीदी ने वनडे से लिया संन्‍यास

ज्ञात हो कि विश्व कप में पाकिस्‍तानी टीम क्‍वार्टर फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से हार कर बाहर हो गयी थी. हार के बाद पाकिस्‍तान में टीम के खिलाफ काफी हंगामा किया गया था. हार के बाद पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के कई खिलाडियों ने वनडे से संन्‍यास की घोषणा भी कर दी. संन्‍यास लेने वाले खिलाडियों में शाहिद अफरीदी का नाम भी आता है.