भारत लौटी टीम इंडिया,अब बेटी से मिल पायेंगे धौनी

मुंबई : विश्वकप के सेमीफाइनल में हार का सामना करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम भारत पहुंच गयी है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित भारत की विश्व कप टीम के सदस्य अलग-अलग जत्थों में ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटे और फिर अपने अपने राज्यों के लिए चले गये. क्रिकेट बोर्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 11:45 AM

मुंबई : विश्वकप के सेमीफाइनल में हार का सामना करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम भारत पहुंच गयी है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित भारत की विश्व कप टीम के सदस्य अलग-अलग जत्थों में ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटे और फिर अपने अपने राज्यों के लिए चले गये. क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

धौनी आस्ट्रेलिया से दिल्ली पहुंचे जबकि कोहली अपनी महिला मित्र अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, टीम निदेशक रवि शास्त्री और पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.

भारतीय क्रिकेट टीम महीनों बाद स्वदेश लौटी है. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय टीम पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी. टेस्ट सीरीज के बाद भारत ने वहां ट्राई सीरीज खेला, फिर विश्वकप के मुकाबले शुरू हो गये और टीम इंडिया वापस नहीं लौट सकी. लेकिन अब जबकि टीम इंडिया स्वदेश लौट चुकी है, ऐसी संभावना है कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, आज या कल सुबह तक अपने घर रांची, झारखंड लौट आयेंगे, जहां उनके इंतजार में उनका पूरा परिवार और उनके परिवार की नयी सदस्य उनकी बिटिया अपने पापा के इंतजार में है.

महेंद्र सिंह धौनी भी अपनी बेटी को देखने के लिए बेताब होंगे. कल ही उनकी पत्नी साक्षी धौनी ने ट्विटर पर ट्वीट किया था कि वे अपने पति का इंतजार कर रही हैं. आज जब टीम इंडिया मुंबई पहुंची, तो विराट कोहली और अनुष्का भ्साथ दिखे. गौरतलब है कि सेमीफाइनल में विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद अनुष्का और उनके रिश्ते को लेकर काफी अभद्र टिप्पणी की गयी. हालांकि कप्तान धौनी ने कोहली के आउट होने को मुद्दा बनाने से इनकार कर दिया था.