भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महामुकाबले में कंगारुओं का पलड़ा भारी : लारा

वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान और बांये हाथ के दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि 26 मार्च को होने वाले भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में कंगारूओं का पलड़ा भारी है. उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि, तेज गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियां : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 9:31 PM

वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान और बांये हाथ के दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि 26 मार्च को होने वाले भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में कंगारूओं का पलड़ा भारी है. उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि, तेज गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियां : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को मदद करेंगी लेकिन हम भारतीय तेज गेंदबाजों को कम करके नहीं आंक सकते हैं.

उन्होंने 70 विकेट लिये हैं और शमी की अगुवाई में उन्होंने प्रत्येक टीम को आउट किया है. उमेश यादव और मोहित शर्मा भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. मेरा मानना है कि भारतीय आक्रमण संतुलित है और मैं इयान से सहमत हूं कि यह बराबरी का मुकाबला है. लारा ने कहा कि स्पिन का फायदा होने पर भी भारतीय टीम थोडी दबाव में रहेगी क्योंकि उसका सामना ऐसी टीम से हो रहा है जिसने विश्व कप से पहले उसे त्रिकोणीय श्रृंखला में हराया था.

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया त्रिकोणीय श्रृंखला के मैचों में जीत के कारण अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेगा. भारत भले ही अभी शानदार प्रदर्शन कर रहा है लेकिन पहली बार इस टूर्नामेंट में वे जीत के प्रबल दावेदार के रुप में नहीं उतरेंगे. यह रोमांचक क्रिकेट मैच होगा.
लारा ने कहा, पिच चिंता का विषय है और यदि मैं कप्तान होता तो मैदान पर उतरने से पहले फैसला नहीं करता. दोनों टीमें सभी विभागों में अच्छी हैं. भारत स्पिन विभाग में थोड़ा मजबूत हो सकता है. एससीजी पर बड़ी संख्या में भारतीय दर्शकों के पहुंचने की संभावना है. यहां तक कप्तान क्लार्क ने भी घरेलू दर्शकों से बड़ी संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है. लेकिन चैपल ने कहा कि वह दर्शकों के समर्थन को लेकर कभी परेशान नहीं रहे.