विश्व कप के लीग मैच को 57 करोड़ 60 लाख लोगों ने देखा

नयी दिल्ली : रिकार्ड 57 करोड 60 लाख लोगों ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लीग चरण में पहले 39 मैच देखे जिससे यह देश में टीवी पर सबसे ज्यादा देखा गया आयोजन बन गया.... स्टार स्पोर्ट्स ने पहली बार छह भाषाओं में इसका प्रसारण किया. कमेंटरी पेनल में 13 विश्व कप कप्तान, 20 विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 10:17 PM

नयी दिल्ली : रिकार्ड 57 करोड 60 लाख लोगों ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लीग चरण में पहले 39 मैच देखे जिससे यह देश में टीवी पर सबसे ज्यादा देखा गया आयोजन बन गया.

स्टार स्पोर्ट्स ने पहली बार छह भाषाओं में इसका प्रसारण किया. कमेंटरी पेनल में 13 विश्व कप कप्तान, 20 विश्व कप विजेता और 26 सेमीफाइनल खेलने वाले शामिल थे. इसके अलावा ग्राफिक्स भी नई साज सज्जा के साथ दिखाये गए.