मैं संन्यास का फैसला नहीं बदलूंगा : मिसबाह उल हक

कराची : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक विश्वकप 2015 के बाद संन्यास लेंगे और वे अपने इस फैसले पर पुनर्विचार को तैयार नहीं हैं.उन्होंने एडीलेड से फोन पर कहा , मैंने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला काफी सोच समझकर किया है और यही सही समय है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 11:38 AM

कराची : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक विश्वकप 2015 के बाद संन्यास लेंगे और वे अपने इस फैसले पर पुनर्विचार को तैयार नहीं हैं.उन्होंने एडीलेड से फोन पर कहा , मैंने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला काफी सोच समझकर किया है और यही सही समय है. उन्होंने कहा ,मैंने यह फैसला किया था कि विश्व कप में हम चाहे जैसा खेलें, मैं संन्यास लूंगा और इस फैसले को बदलने वाला नहीं. मिसबाह ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि पीसीबी वनडे की कप्तानी किसी युवा खिलाड़ी को सौंप दे.

उन्होंने कहा , हम चाहते हैं कि पाकिस्तान की कप्तानी कोई युवा करे ताकि लंबे समय तक वह इस जिम्मेदारी को संभाल सके. मिसबाह ने यह भी कहा कि क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पाकिस्तान काफी खतरनाक टीम होगी और खिलाड़ियों में जीत का जज्बा जबर्दस्त है.उन्होंने कहा , हमें पता है कि पाकिस्तानियों के लिए यह टूर्नामेंट कितना अहम है और इस टीम में करिश्माई नतीजे देने का माद्दा है. पहले दो मैचों के बाद एक मैच में अच्छे प्रदर्शन से हमने ऐसा कर दिखाया.