क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह ने कहा, हम खिताब करेंगे अपने नाम

एडिलेड : विश्वकप में खराब शुरुआत के बाद अंतत: पाकिस्तान ने आयरलैंड को अंतिम लीग मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम दूसरी बार विश्व कप खिताब जीतने में सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:20 AM

एडिलेड : विश्वकप में खराब शुरुआत के बाद अंतत: पाकिस्तान ने आयरलैंड को अंतिम लीग मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम दूसरी बार विश्व कप खिताब जीतने में सफल रहेगी.

पूल बी मैच में आज यहां आयरलैंड पर सात विकेट की जीत के बाद मिसबाह ने कहा, बेशक, हम विश्व कप जीत सकते हैं. हम लय में हैं. गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका निभाना शुरू कर दिया है. भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान ने लगातार चार मैच जीते हैं और वह क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.
मिसबाह ने कहा कि वह अपने दिन सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं.उन्होंने कहा, किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है. हमारे पास ऐसा गेंदबाजीआक्रमण है जो किसी को भी हैरान कर सकता है.