विश्वकप में धौनी ने लगातार नौ जीत का रिकॉर्ड बनाया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में आज भारत ने आयरलैंड पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही धौनी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गये हैं. सबसे पहला रिकॉर्ड तो यह है कि धौनी ने सबसे अधिक मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 3:05 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में आज भारत ने आयरलैंड पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही धौनी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गये हैं. सबसे पहला रिकॉर्ड तो यह है कि धौनी ने सबसे अधिक मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. दूसरा यह है कि विश्वकप में सबसे अधिक मैच धौनी की कप्तानी में ही जीते गये हैं और तीसरा यह कि धौनी की कप्तानी में भारत ने लगातार ने नौ मैच जीत लिये. इससे पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम दर्ज था, जिन्होंने विश्वकप में लगातार आठ मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था.

पिछले वर्ल्डकप से इस वर्ल्डकप तक अभी तक भारत ने लगातार नौ मैच जीते हैं. आयरलैंड को हराते ही धौनी ने गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत का अगला मैच जिंबाब्वे के साथ है, जो लीग का अंतिम मैच होगा. अगर भारत अपने अभी तक के प्रदर्शन को जारी रखे, तो कहना ना होगा कि भारत दसवीं जीत भी दर्ज कर देगा.