पाकिस्तानी क्रिकेटर का आरोप, भारत को आसान और पाकिस्तान को मुश्किल पिच उपलब्ध करा रहा है आईसीसी

कराची : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि गत चैंपियन टीम को उसके मजबूत पक्ष के अनुसार पिचें मुहैया करायी जा रही हैं. पाकिस्तान की ओर ने 55 टेस्ट और 45 वनडे खेलने वाले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 2, 2015 10:35 AM

कराची : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि गत चैंपियन टीम को उसके मजबूत पक्ष के अनुसार पिचें मुहैया करायी जा रही हैं.

पाकिस्तान की ओर ने 55 टेस्ट और 45 वनडे खेलने वाले सरफराज ने एक टीवी चैनल शो के दौरान कहा, आप विश्व कप में अब तक खेले गये मैचों को देखिए जहां भारत ऐसी पिचों पर खेला जो उनके मजबूत पक्षों के अनुसार तैयार की गयी थी. सरफराज ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी पिचों पर खिलाया गया तो उसके लिए आसान नहीं थी.

उन्होंने कहा, आज के मैच की पिच को देखिए. इस पर दोहरा उछाल था जो हमारे मजबूत पक्ष के अनुसार नहीं है. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह मुद्दा आईसीसी के साथ उठाने और यह जानने के लिए कहूंगा कि क्या चल रहा है. सरफराज ने कहा कि पाकिस्तान को आईसीसी में विरोध दर्ज कराना चाहिए क्योंकि देखा जा सकता है कि खेल की वैश्विक संस्था भारत का पक्ष ले रही है.

Next Article

Exit mobile version