…जब धौनी ने फोटोग्राफर के साथ किया जोरदार मजाक

पर्थ : महेंद्र सिंह धौनी इतनी संजीदगी से मजाक करते हैं कि पता लगाना मुश्किल होता है और इसका अनुभव एक फोटो पत्रकार को आज हुआ. भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान बाउंड्री के करीब बेंच पर धौनी पैड पहन रहे थे, तभी एक सीनियर फोटोग्राफर ने उनसे कहा , माही, आप पहले वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 6:32 PM

पर्थ : महेंद्र सिंह धौनी इतनी संजीदगी से मजाक करते हैं कि पता लगाना मुश्किल होता है और इसका अनुभव एक फोटो पत्रकार को आज हुआ. भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान बाउंड्री के करीब बेंच पर धौनी पैड पहन रहे थे, तभी एक सीनियर फोटोग्राफर ने उनसे कहा , माही, आप पहले वाले माही नहीं रहे जो 2004-05 में हुआ करते थे. आप उस समय इतने अच्छे पोज देते थे.

धौनी ने कहा , झूठ मत बोलो. आप मुझे 2004 में जानते भी नहीं थे और पोज देने की बात कर रहे हैं. फोटोग्राफर ने कहा , आप क्या बोल रहे हो. आपकी पहली श्रृंखला के दौरान मैं बांग्लादेश में था. इस पर धौनी ने उन्हें और कन्फ्यूज करते हुए कहा , आपसे किसने कहा कि मैने बांग्लादेश के खिलाफ पहली श्रृंखला खेली. आपको यह भी नहीं पता.

हकीकत में उन्होंने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ही पहली श्रृंखला खेली थी. इस पर फोटोग्राफर ने कहा , क्या फिर आपने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी. इस पर सभी हंसने लगे और धौनी ने मुस्कुराकर कहा , देखा, इसलिये पत्रकारों का कोई भरोसा नहीं.