धौनी और कोहली का याराना

पर्थ : महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली के रिश्ते को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन अगर आप होटल हयात में आते तो आप कह सकते थे कि ये सभी सिर्फ अटकले ही हैं. होटल के गलियारे में घुसते ही भारतीय कप्तान धौनी और उप कप्तान कोहली को बिछडे हुए पुराने दोस्तों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:26 PM

पर्थ : महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली के रिश्ते को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन अगर आप होटल हयात में आते तो आप कह सकते थे कि ये सभी सिर्फ अटकले ही हैं. होटल के गलियारे में घुसते ही भारतीय कप्तान धौनी और उप कप्तान कोहली को बिछडे हुए पुराने दोस्तों की तरह बाते करते हुए देखा जा सकता था.

उनके बेहद करीब पहुंचकर भी यह सुन पाना मुश्किल था कि वे क्या बातें कर रहे हैं. कोहली ने शार्ट्स और सफेद टी शर्ट पहन रखी थी जबकि कप्तान लाल टीशर्ट और सेना के रंग वाली बैगी पेंट में हमेशा की तरह काफी कूल नजर आ रहे थे. भारतीय कप्तान धौनी कुछ पत्रकारों की मौजूदगी पर सिर्फ हंस दिए जबकि कोहली इस दौरान अपने आई पैड पर कुछ देख रहे थे.

इसके बाद मोहम्मद शमी भी उनसे जुड गए और तीनों होटल से चले गए. यह दोपहर के खाने का समय था इसलिए यह अंदाजा लगाने की जरुरत नहीं थी कि वे कहां गए क्योंकि होटल की व्यंजन सूची में शामिल अधिकतर व्यंजन संभवत: भारतीयों की पसंद के नहीं थे.
* वाका की पुरानी चमक:
कोई भी एडिलेड ओवल और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से जुडे इतिहास और विरासत को नहीं नकार सकता. लेकिन ये भारतीय स्टेडियमों की तरह कंक्रीट के जंगलों की तरह हैं. हालांकि पर्थ के वाका मैदान पर घुसने ही आप पुरानी दुनिया की चमक को देखकर हैरान हो जाते हो. बैठने के लिए मौजूद घास, लिली-मार्श स्टैंड और नई सीटें पुरानी और नयी दुनिया के संगम की तरह हैं.
जब भी कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होता है तो वाका के हाथ से बदले जाने वाले बडे स्कोर बोर्ड पर पश्चिमी आस्ट्रेलिया की शताब्दी की टीम नजर आती है जिसमें राज्य से निकले मुख्य टेस्ट खिलाडियों के नाम हैं. इस स्कोर बोर्ड में डेनिस लिली, रोड मार्श, जस्टिन लैंगर, ज्यौफ मार्श, किम ह्यूज, टैरी एल्डरमैन, ग्राहम मैकेंजी, जान इनवेरारिटी, ग्रेग शेपर्ड, ब्रूस यार्डले और ग्रीम वुड जैसे नामों को जगह मिली है.