ऑस्ट्रेलिया में धूम मचा रहा है कोहली का न्यू लुक
भारत के तुफानी बल्लेबाज टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं मौका चाहे कोई भी हो. अपने बल्ले से रन बनाने का मामला हो या फिर मैदान पर अपने तेवर को लेकर या फिर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का साथ, किसी न किसी तरह से कोहली सुर्खियों में बने रहते […]
भारत के तुफानी बल्लेबाज टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं मौका चाहे कोई भी हो. अपने बल्ले से रन बनाने का मामला हो या फिर मैदान पर अपने तेवर को लेकर या फिर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का साथ, किसी न किसी तरह से कोहली सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों कोहली अपने नये हेयर स्टाइल को लकर चर्चा में हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में टीम इंडिया के दूसरे मुकाबले से पहले विराट कोहली नये अवतार में नजर आ रहे हैं. कोहली का नया स्टाइल मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ही है जो चारो ओर छोटे बाल रखते थे. उन्होंने अपना यह नया स्टाईल मशहूर टोनी एंड गाइ के मेलबर्न सैलून में करवाया. जब वे अपने नये स्टाईल के साथ बाहर निकले तो उनके फैंस देखते रह गये.
बताया जा रहा है कि अपने हेयर स्टाईल कराने से पहले वे होटल से निकले और टैक्सी लेकर सैलून चले गये. सैलून में इंट्री करने से पहले उन्होंने वहां थोड़ी चहल कदमी की. उन्होंने सैलून में मौजूद हेयरस्टाइल वाली बुकलेट उडाई और एक स्टाईल चुज किया जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह था.
कोहली का यह नया लुक ऑस्ट्रेलिया में काफी चर्चा में है और उनके फैन्स को यह लुक काफी पसंद आ रहा है. आलम यह है कि कोहली के साथ फोटो खिचाने के लिए प्रशंसकों में होड़ लग गयी है. दरअसल कोहली जब मैदान पर पसीना बहाकर डिनर के लिए होटल का रूख किया तो प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी के लिए आग्रह करने लगे. कोहली ने भी अपने चहेतों को निराश नहीं किया और सबके साथ जम कर सेल्फी का आनंद उठाया.
