कल सुबह नौ बजे से विश्वकप का महामुकाबला, होगी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत

विश्वकप का फाइनल भले ही 29 मार्च को खेला जाना है, लेकिन इस महाकुंभ का महामुकाबला 15 फरवरी को एडीलेड ओवल के ग्राउंड में होने वाला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत-पाकिस्तान के मैच की. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से शुरू होगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 4:32 PM

विश्वकप का फाइनल भले ही 29 मार्च को खेला जाना है, लेकिन इस महाकुंभ का महामुकाबला 15 फरवरी को एडीलेड ओवल के ग्राउंड में होने वाला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत-पाकिस्तान के मैच की. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से शुरू होगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में चर्चाओं का दौर जारी है. इन चर्चाओं के बीच विश्वकप के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए जब भारत और पाकिस्तान के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और मिस्बाह उल हक मिले, तो उनका व्यवहार काफी दोस्ताना था. दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट थी और दोनों ने साथ में तसवीरें भी खिंचवाई. मैच को लेकर दोनों कप्तानों ने अभी तक जो प्रतिक्रिया दी है, उसमें बेहतर प्रदर्शन करना ही उनका लक्ष्य है.

लेकिन क्रिकेट के जानकार अपना-अपना आकलन प्रस्तुत कर रहे हैं कि इस बार मैच में क्या होगा. कोई कह रहा है कि इस बार सभी रिकॉर्ड टूटेंगे और पाकिस्तान भारत को पटखनी दे देगा, तो कोई यह कह रहा है कि भारत जीत का सिलसिला जारी रखेगा. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास ने कहा है कि पाकिस्तान इस बार जीत दर्ज करेगा, क्योंकि भारत का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है. वहीं मोइन खान ने कहा है कि अब टीम इंडिया में अब पहले वाली बात नहीं रही.

वहीं सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि टीम इंडिया चुनौतियों की आदी है और वह पाकिस्तान को शिकस्त देगी. गौरतलब है कि अब तक हुए विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की पांच बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से हर भारत ने विजयी पताका फहराया है. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी हैं और दोनों देश के दर्शक यह चाहते हैं कि उनकी टीम विपक्षी को मात दे. चूंकि भारत ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंध तोड़ रखे हैं, इसलिए दोनों देशों के बीच सीरीज का आयोजन नहीं होता है, सिर्फ विश्वकप में ही दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं.

यही कारण है कि दोनों टीम यह चाहती है कि वह अपना मैच जीते. चूंकि दर्शकों की अपेक्षाएं टीम से जुड़ी होती हैं, इसलिए खिलाड़ी दबाव में आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हैं. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कितना दिलचस्प होता है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऐसी संभावना है कि इस बार इस मुकाबले को एक अरब से ज्यादा लोग देखेंगे. महामुकाबले के लिए दोनों टीमों को बधाई, अब तो परिणाम की प्रतीक्षा है.