चोट के कारण रविंद्र जडेजा टीम से बाहर, अक्षर पटेल लेंगे जगह

मेलबर्न : बायें हाथ के युवा स्पिनर अक्षर पटेल को चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम में चुना गया है. जडेजा कंधे की चोट के कारण इन मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, अक्षर पटेल टेस्ट श्रृंखला के बाकी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 22, 2014 4:14 PM

मेलबर्न : बायें हाथ के युवा स्पिनर अक्षर पटेल को चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम में चुना गया है. जडेजा कंधे की चोट के कारण इन मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, अक्षर पटेल टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे मैचों के लिये रविंद्र जडेजा की जगह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुडेंगे.

जडेजा के कंधे में चोट है और वह रिहैबिलिटेशन के लिये स्वदेश लौटेंगे. जडेजा की चोट से यह सवाल भी पैदा हो गया है कि क्या जडेजा जनवरी में होने वाली वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला तक फिट हो जाएंगे जिससे भारत विश्व कप की तैयारी भी करेगा. अक्षर के यिले यह बेहतरीन मौका है. इस 20 वर्षीय स्पिनर ने अब तक नौ वनडे मैच खेले हैं जिनमें 14 विकेट लिये हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (40 रन देकर तीन विकेट) किया है.

वह त्रिकोणीय श्रृंखला के लिये टीम में जगह बनाने के दावेदार थे क्योंकि गुजरात के इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे में 11 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.अक्षर ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच 2012 में खेला था. उन्होंने अब तक दस प्रथम श्रेणी मैचों में 32 विकेट लिये है.
वह अभी गुजरात की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में रणजी ट्राफी मैच खेल रहे हैं. उन्होंने पहली पारी में 72 रन देकर चार विकेट लिये. उनके शुक्रवार से शुरु होने वाले बाक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले मेलबर्न पहुंचने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version