भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला में डिसीजन रिव्‍यू सिस्‍टम का प्रयोग नहीं होगा

एडिलेड : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच कल से चार टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला आरंभ होने जार रही है. इस टेस्‍ट श्रृंखला में डिसीजन रिव्‍यू सिस्‍टम (निर्णय समीक्षा प्रणाली) का उपयोग नहीं किया जाएगा. भारत इस प्रणाली का घोर विरोधी रहा है.... भारत अब भी डीआरएस का आलोचक है और कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 5:39 PM

एडिलेड : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच कल से चार टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला आरंभ होने जार रही है. इस टेस्‍ट श्रृंखला में डिसीजन रिव्‍यू सिस्‍टम (निर्णय समीक्षा प्रणाली) का उपयोग नहीं किया जाएगा. भारत इस प्रणाली का घोर विरोधी रहा है.

भारत अब भी डीआरएस का आलोचक है और कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने पुष्टि की कि भविष्य में स्थिति ऐसी बनी रहेगी. कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, जब तक यह शत प्रतिशत सटीक नहीं हो जाती तब तक मुझे नहीं लगता कि इसको लेकर (भारत का) रवैया बदलेगा.

कुल लोगों का मानना है कि वह आउट नहीं थे लेकिन उन्हें आउट दिया गया. या फिर लगता है कि जैसे खिलाड़ी आउट था लेकिन उसे नाटआउट दिया गया. इसके अलावा आधी गेंद के स्टंप को हिट करने वाला मामला भी है. सिडनी मार्निंग हेरल्ड के अनुसार भारत के 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे के बाद यह पहला अवसर होगा जबकि इस देश में डीआरएस का उपयोग नहीं किया जाएगा.