IPL स्पॉट फिक्सिंग :सुप्रीम कोर्ट के खुलासे के बाद टला बीसीसीआई का चुनाव
नयी दिल्ली : आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गयी. सुप्रीम कोर्ट ने फिक्सिंग मामले में जांच कर रही मुद्गल समिति की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि इस मामले में कुल 13 लोगों का नाम शामिल है.... हालांकि इसमें से केवल सात लोगों का नाम बताया गया है. अभी 6 […]
नयी दिल्ली : आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गयी. सुप्रीम कोर्ट ने फिक्सिंग मामले में जांच कर रही मुद्गल समिति की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि इस मामले में कुल 13 लोगों का नाम शामिल है.
हालांकि इसमें से केवल सात लोगों का नाम बताया गया है. अभी 6 लोगों के नाम को हिडेन रखा गया है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और उनके दामाद मयप्पन का नाम पहले ही सामने आ चुका है. आज जिन नामों का खुलासा किया गया है उसमें भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी हैं इसके अलावा राजकुंद्रा और आइपीएल के सीइओ सुंदर रमण शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 24 नवंबर को रखी है.
न्यायालय ने आज निर्देश दिया कि न्यायमूर्ति मुदगल समिति की रिपोर्ट में शामिल गैर खिलाडियों के नामों का खुलासा किया जाये और मुद्गल समिति की रिपोर्ट में दोषी पाये गये खिलाडियों के नामों का खुलासा नहीं किया जाए.
गौरतलब हो कि इस मामले में श्रीनिवासन और 12 प्रमुख खिलाडियों के खिलाफ जांच कर रही मुद्गल समिति ने 29 अगस्त को सीलबंद लिफाफे में अंतरिम रिपोर्ट जमा की थी. उच्चतम न्यायालय ने 16 मई को न्यायमूर्ति मुद्गल समिति को इस मामले में श्रीनिवासन और 12 खिलाडियों के खिलाफ जांच करके अगस्त के आखिर तक रिपोर्ट जमा करने के लिये कहा था. उसने अपनी समिति द्वारा मामले की जांच कराने के बीसीसीआई के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. मुद्गल समिति ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में श्रीनिवासन और 12 क्रिकेटरों के नाम लिये थे. मुद्गल के अलावा समिति में अतिरिक्त सालिसीटर जनरल एल नागेश्वर राव और अधिवक्ता निलय दत्ता भी हैं.
एन श्रीनिवासन के दामान गुरुनाथ मयप्पन पर यह आरोप लगा था कि वे सट्टेबाजी में शामिल है, जिसके बाद से श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर विवाद शुरू हो गया था और स्थिति यहां तक पहुंच गयी थी कि श्रीनिवासन को अपना कार्यभार जगमोहन डालमिया को सौंपना पड़ा था. उस वक्त उनकी भूमिका पर सवाल उठाये गये थे.
* बीसीसीआइ का चुनाव टला
मुद्गल समिति की रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने सात लोगों के नाम का खुलाया किया. साथ ही कोर्ट ने बीसीसीआइ के चुनाव को भी टाल दिया है. गौरतलब हो कि 24 नवंबर को बीसीसीआइ का चुनाव होना था.
