चौथा वनडे : कोलकाता पहुंची भारत-श्रीलंका टीम

कोलकाता : श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से श्रृंखला पर कब्‍जा करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम कोलकाता पहुंच गयी है. टीम इंडिया के अलावे श्रीलंकाई क्रिकेटर भी गुरुवार को होने वाले चौथे वनडे के लिये कोलकाता पहुंच गयी है.... दोनों टीमों के सदस्य हैदराबाद से चार्टर्ड फ्लाइट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:59 AM

कोलकाता : श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से श्रृंखला पर कब्‍जा करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम कोलकाता पहुंच गयी है. टीम इंडिया के अलावे श्रीलंकाई क्रिकेटर भी गुरुवार को होने वाले चौथे वनडे के लिये कोलकाता पहुंच गयी है.

दोनों टीमों के सदस्य हैदराबाद से चार्टर्ड फ्लाइट से रात पौने दस बजे यहां पहुंचे. स्थानीय मैनेजर के अनुसार कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, राबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, विनय कुमार और केदार जाधव कल यहां पहुंचेंगे. इस बीच भारतीय कोच डंकन फ्लेचर मुंबई में चयन समिति की बैठक में भाग लेने के बाद यहां पहुंचे हैं.