गेंद लगने से 17 साल के क्रिकेटर की मौत, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काली पट्टी बांध दी श्रद्धांजलि
Ben Austin: एक चौंकाने वाली और दिल को झकझोर देने वाली घटना में, 17 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मेलबर्न के फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब में नेट्स पर अभ्यास के दौरान गर्दन पर गेंद लगने से मौत हो गई. ऑस्टिन ने हेलमेट तो पहना हुआ था, लेकिन जब गेंद फेंकने वाले उपकरण वैंगर से गेंद लगी, तब उनके गर्दन पर कोई सुरक्षा कवच नहीं था. ऑस्टिन के निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई.
Ben Austin: मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान क्रिकेट की गेंद लगने से एक युवा आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत हो गई है. 17 वर्षीय बेन ऑस्टिन मंगलवार को फर्नट्री गली में क्रिकेट नेट पर हेलमेट पहने हुए प्रशिक्षण कर रहे थे, तभी हैंडहेल्ड बॉल लांचर से फेंकी गई गेंद उनकी गर्दन पर लग गई. उन्होंने गर्दन पर सुरक्षा कवच नहीं पहना था. आपातकालीन कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद बेन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया, लेकिन गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई. बेन के पिता जेस ऑस्टिन ने कहा कि परिवार हमारे सुंदर बेन की मौत से पूरी तरह से स्तब्ध है, जबकि क्रिकेट विक्टोरिया ने कहा कि देश भर का क्रिकेट समुदाय किशोर की मौत पर शोक मनाएगा. 17-year-old cricketer Ben Austin dies after hit by ball Australian team wears black armbands in tribute
फिल ह्यूज के निधन की ताजा हुई याद
फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दुखद समाचार की घोषणा की और प्रशंसकों से ऑस्टिन की स्मृति में अपने बल्ले बाहर रखने का आग्रह किया, यह 2014 में फिल ह्यूज के निधन पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि की याद दिलाता है. फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने पोस्ट में लिखा, ‘फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब दुख के साथ सूचित करना चाहता है कि हमारे खिलाड़ी बेन ऑस्टिन का 29/10/25 को दुखद निधन हो गया. बेन के निधन से हम बेहद दुखी हैं और उनके निधन का असर हमारे क्रिकेट समुदाय के सभी लोगों पर पड़ेगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार – जेस, ट्रेसी, कूपर और जैक, उनके विस्तृत परिवार, उनके दोस्तों और उन सभी के साथ हैं जो बेन को जानते थे. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में बेन के परिवार की निजता का सम्मान करें.’
खिलाड़ी काली पट्टी बांध मैदान पर उतरे
पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘जेस और ट्रेसी एम्बुलेंस विक, पुलिस, मोनाश चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल और मंगलवार को सहायता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं. आगे की जानकारी जैसे ही पता चलेगी, साझा की जाएगी और हम अपनी सामान्य प्रक्रिया के माध्यम से इनके बारे में सूचित करेंगे. इस दुख की घड़ी में हम आपसे निरंतर सहयोग की अपेक्षा करते हैं. बेन की आत्मा को शांति मिले.’ इस क्रिकेटर की मौत के बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ बाजू पर काली पट्टी बांधकर शोक जताया. इस मुकाबले में काली पट्टी बांधकर भारतीय महिला टीम ने भी शोक व्यक्त किया. बेन के निधन से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध है और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताया गहरा शोक
बेन के पिता जेस ऑस्टिन ने परिवार के इस घटना पर कहा, ‘ट्रेसी (बेन की मां) और मेरे लिए, बेन एक लाडला बेटा, कूपर और जैक का बहुत प्यारा भाई और हमारे परिवार और दोस्तों के जीवन में एक चमकता हुआ प्रकाश था. इस त्रासदी ने बेन को हमसे छीन लिया है, लेकिन हमें इस बात से थोड़ी तसल्ली मिलती है कि वह वो कर रहा था जो वह कई गर्मियों में करता था. दोस्तों के साथ नेट पर जाकर क्रिकेट खेलना. उसे क्रिकेट बहुत पसंद था और यह उसके जीवन के सबसे सुखद पलों में से एक था.’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर कहा, ‘बेन ऑस्टिन. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 17 वर्षीय मेलबर्न क्रिकेटर बेन ऑस्टिन के मंगलवार रात नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हुए एक हादसे में निधन से स्तब्ध है.’ शेफील्ड शील्ड के मौजूदा दौर में कई खिलाड़ियों ने इस युवा क्रिकेटर की स्मृति में काली पट्टियां बांधी और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: बारिश बनी विलेन, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला T20I रद्द, कप्तान सूर्या निराश
सूर्यकुमार यादव की मां ने छठ पूजा पर श्रेयस अय्यर के लिए की प्रार्थना, Video Viral
